*विशाल मेगा मार्ट के जबरन वसूले गए कैरी बैग की रकम के बदले 35 हजार रुपए का जुर्माना*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
लखनऊ
लखनऊ के आशियाना क्षेत्र स्थित विशाल मेगा मार्ट ने उपभोक्ता से जबरन कैरी बैग के 18 रुपए वसूले। इस मामले में जिला उपभोक्ता आयोग ने मार्ट पर 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
आयोग ने जबरन कैरी बैग पकड़ाने पर वसूली गई रकम की तारीख से लेकर आदेश की तिथि तक नौ प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाने का भी आदेश दिया है। जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य सोनिया सिंह ने यह आदेश शशिकांत शुक्ला की याचिका पर आशियाना एलडीए कॉलोनी स्थित विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ सुनाया है।
आयोग ने सुनवाई के दौरान माना कि मेगा मार्ट ने कैरी बैग का पैसा लेकर सेवा में कमी और अनुचित व्यापार प्रक्रिया अपनाई है। याचिका में कहा गया कि 10 सितंबर 2021 को मेगा मार्ट से 599 रुपए में एक शर्ट खरीदी गई थी। इसमें उन्हें जबरन 18 रुपए कैरीबैग के साथ कुल बिल 616 रुपए भुगतान करने को कहा गया था। याची के मना करने पर भी कैरीबैग का पैसा देना ही होगा ऐसा कहा गया था। आयोग ने याची पर शारीरिक व मानसिक कष्टों के लिए 25 हजार रुपए और विधिक व्यय के लिए 10 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। जुर्माने की रकम विशाल मेगा मार्ट को 45 दिन के भीतर अदा करनी होगी। अन्यथा जुर्माना 12 प्रतिशत ब्याज हो जाएगा।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆