*विशाल मेगा मार्ट के जबरन वसूले गए कैरी बैग की रकम के बदले 35 हजार रुपए का जुर्माना*

*विशाल मेगा मार्ट के जबरन वसूले गए कैरी बैग की रकम के बदले 35 हजार रुपए का जुर्माना*

 "कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"

 लखनऊ 

लखनऊ के आशियाना क्षेत्र स्थित विशाल मेगा मार्ट ने उपभोक्ता से जबरन कैरी बैग के 18 रुपए वसूले। इस मामले में जिला उपभोक्ता आयोग ने मार्ट पर 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। 

  आयोग ने जबरन कैरी बैग पकड़ाने पर वसूली गई रकम की तारीख से लेकर आदेश की तिथि तक नौ प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाने का भी आदेश दिया है। जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य सोनिया सिंह ने यह आदेश शशिकांत शुक्ला की याचिका पर आशियाना एलडीए कॉलोनी स्थित विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ सुनाया है। 

  आयोग ने सुनवाई के दौरान माना कि मेगा मार्ट ने कैरी बैग का पैसा लेकर सेवा में कमी और अनुचित व्यापार प्रक्रिया अपनाई है। याचिका में कहा गया कि 10 सितंबर 2021 को मेगा मार्ट से 599 रुपए में एक शर्ट खरीदी गई थी। इसमें उन्हें जबरन 18 रुपए कैरीबैग के साथ कुल बिल 616 रुपए भुगतान करने को कहा गया था। याची के मना करने पर भी कैरीबैग का पैसा देना ही होगा ऐसा कहा गया था। आयोग ने याची पर शारीरिक व मानसिक कष्टों के लिए 25 हजार रुपए और विधिक व्यय के लिए 10 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। जुर्माने की रकम विशाल मेगा मार्ट को 45 दिन के भीतर अदा करनी होगी। अन्यथा जुर्माना 12 प्रतिशत ब्याज हो जाएगा।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।


Popular posts
*स्वाट टीम SOG और छावनी मुंडेरवा की सयुक्त टीम को मिली सफलता अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले शनि शर्मा को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।*
Image
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर हुये सम्मानित!*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image