*बस्ती पुलिस ने 36 घंटे के भीतर टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*बस्ती पुलिस ने 36 घंटे के भीतर टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी. पी. दुबे"

बस्ती 25 जनवरी 25.

जिले के थाना लालगंज और स्वाट टीम ने मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 36 घंटे के भीतर टप्पेबाजी और ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तारी तब हुई, जब पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए सटीक योजना बनाई। आरोपी रामफेर पासवान पुत्र रामदेव निषाद को बस्ती जिले के मोहम्मद नगर क्षेत्र में दबोचा गया। वह पेशेवर अपराधी था और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे 24 जनवरी 2025 की रात 12:15 बजे गिरफ्तार किया।

उक्त जानकारी देते हुये अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह नें क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह की मौजूदगी में बताया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से 55,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड के), और टप्पेबाजी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।

आरोपी का आपराधिक इतिहास-

रामफेर पासवान के खिलाफ पहले से 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें ठगी, धोखाधड़ी, और जालसाजी से संबंधित धाराएं शामिल हैं। इन मामलों में अयोध्या, बलरामपुर, बस्ती, और अन्य जिलों में दर्ज मामले शामिल हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

इस बड़ी सफलता में थाना प्रभारी सुनील कुमार गौड़ और स्वाट टीम प्रभारी संदीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने हिस्सा लिया। टीम में सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक ने टीम को उनकी तत्परता और कुशलता के लिए बधाई दी। इस सफलता ने न केवल क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाई है, बल्कि यह भी दिखाया है कि बस्ती पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए तत्पर है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।