4 जनवरी को जमा किया था कमलेश ने बिजली का बिल, 20 जनवरी को सायं 3 बजे पहुंची बिजली*

4 जनवरी को जमा किया था कमलेश ने बिजली का बिल, 20 जनवरी को सायं 3 बजे पहुंची बिजली*

बिजली उपभोक्ता ने इटौंजा उपखंड में जाकर बताई थी समस्या, लापरवाही के चलते बिजली से 8 दिन रहा वंचित सोमवार को जेई ने कमलेश घर पर जाकर मी कमी को बुलाकर चालू करवाई बिजली आपूर्ति

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"

लखनऊ। लखनऊ जिले के बक्शी का तालाब क्षेत्र के तोंजा विद्युत उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकडरिया कला निवासी कमलेश पुत्र स्व शिवराम निवासी ग्राम अकडरिया कलां बीते 4 जनवरी को इटौंजा विद्युत उपखण्ड केंद्र पर जाकर कंप्यूटर पर बैठे बिजली कर्मचारी से अकाउंट नंबर की रसीद देकर कहा कि साहब बिजली चालू करवा दो,बिल जमा है। उसके बावजूद उपभोक्ता कमलेश 19 जनवरी तक बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही के चलते बिना बिजली जल ही तो कमलेश अपना काम चलाते रहे। वहीं इटौंजा उपखंड जेई योगेश यादव ने बताया कि उपभोक्ता के पास पहले पोस्टपेड कनेक्शन था, जिसे बकाया राशि के कारण हटा दिया गया था, बाद में उपभोक्ता ने 4 जनवरी 2025 को बकाया राशि का भुगतान कर दिया। इसके बाद उनके यहां पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाया गया, जिससे कुछ समय तक उपयोग किया गया। कहा कि पोस्टपेड स्मार्ट मीटर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है, जिसे जल्द ही बदल दिया जायेगा,लेकिन उपभोक्ता द्वारा इस संबंध में 1912 पर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, जिसके कारण कार्य में देरी हुईं। वहीं मामला हाइलाइट होने पर इटौंजा विद्युत उपखंड जेई कमलेश के घर मौके पर खराबी देखी गई और मीटर कर्मचारियों के पहुंचने के बाद बिजली आपूर्ति चालू करवाई गई। वहीं सूत्रों की माने तो क्षेत्र में कई जगह बिजली चोरी की जा रही है, क्षेत्र में मुर्गा फ़ार्म अन्य कार्य किये जा रहे हैं,लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।