*पार्षद के इशारे पर चल रहा है नगर निगम जोन 4 की इंटरलॉकिंग*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
लखनऊ"
नगर निगम जोन 4 के विभूति खण्ड क्षेत्र में हो रहे इंटरलॉकिंग व नाली की मरम्मत और बनवाई में पार्षद के इशारे पर ही कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। ज्यादातर इंटरलॉकिंग उखाड़ कर दुबारी लगाई गई हैं। पर जहां खराब है या है ही नहीं उसे पर नगर निगम जोन 4 के अधिकारियों का ध्यान ही नहीं दिया गया है। या यूं भी कह सकते हैं कि पार्षद के इशारे पर इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है और अधिकारी इस मामले में मौन हैं।
बिलिंग अच्छी तरीके से हो रहे हैं। साथ ही साथ संबंधित जोन के विभूति खण्ड क्षेत्र में जितनी भी नालियां या नाला की मरम्मत व पुनः निर्माण पार्षद के इशारे पर ही हो रहा है। इस पर क्षेत्र के कई लोगों को आपत्ति है, पर अधिकारी मौन भी हैं और संबंधित कार्य के भुगतान को लेकर ठेकेदार और पार्षद के हित में चल रहे हैं।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆