जोनल सेनेटरी अफसर ने जोन 7 का दौरा किया*

 जोनल सेनेटरी अफसर ने जोन 7 का दौरा किया*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"

लखनऊ* नगर निगम के जोन 7 की सफाई व्यवस्था पर उठे सवालों के बाद आखिरकार जोनल सेनेटरी अफसर कुलदीपक ने सेक्टर 18 का दौरा किया। सफाई को लेकर लंबे समय से हो रही शिकायतों और क्षेत्र में व्याप्त गंदगी के मुद्दे पर कार्रवाई शुरू होने से स्थानीय निवासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई lजोनल सेनेटरी अफसर कुलदीपक के निर्देश पर सेक्टर 18 में सफाई अभियान तुरंत शुरू किया गया। गंदगी के ढेर, जो पिछले कई दिनों से इलाके में समस्या बने हुए थे, उन्हें हटाने का काम प्राथमिकता पर किया गया। DAV पब्लिक स्कूल और पोस्ट ऑफिस के आसपास जमा कचरे को विशेष टीमों ने साफ किया।एक स्थानीय शरद मिश्रा ने कहा, "यह देखकर अच्छा लग रहा है कि प्रशासन ने हमारी बात सुनी और सफाई शुरू हुई। उम्मीद है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।हालांकि सफाई अभियान की शुरुआत से निवासियों में राहत महसूस हो रही है, लेकिन वे चाहते हैं कि यह केवल एक बार का प्रयास न हो। स्थानीय निवासी राजेश यादव ने कहा, "सफाई का यह अभियान अच्छा है, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह नियमित रूप से जारी रहे। नगर निगम को अपनी जिम्मेदारियां निभाने में लापरवाही नहीं करनी चाहिए।जोनल सेनेटरी अफसर कुलदीपक ने सफाई कार्यों की निगरानी के लिए सुपरवाइजरों को नियमित गश्त करने का निर्देश दिया है।निवासियों ने इस कदम की सराहना करते हुए प्रशासन से अपील की है कि सफाई को बनाए रखने के लिए ठोस नीति बनाई जाए। साथ ही, अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।जोनल सेनेटरी अफसर कुलदीपक के दौरे और सफाई अभियान की शुरुआत ने इंदिरा नगर के निवासियों को राहत दी है। लेकिन यह देखना अभी बाकी है कि यह सुधार स्थायी है या केवल एक अस्थायी पहल। नगर निगम को अपनी जिम्मेदारी निभाकर इस विश्वास को बनाए रखना होगा।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।