जनपद में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन: डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण*

जनपद में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन: डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"

बाराबंकी, 26 जनवरी। रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया, ततपश्चात राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद जिलाधिकारी ने भारतीय संविधान के संकल्प को पढ़ा। 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकसभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम जनता की तन्मयता से सेवा करें उसकी समस्याओं का निराकरण करें। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं लागू की जा रही है उन सभी योजनाओं से आमजनमानस लाभान्वित हो सके। इस गणतंत्र दिवस पर हम सब मिलकर आज तीन संकल्प ले और इसको आत्मसात करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। पहला संकल्प यह कि हम जहाँ पर बैठते है उस कार्यालय और परिसर को अपने घर की तरह स्वच्छ और व्यवस्थित रखेंगे और एक अच्छे माहौल में काम करेंगे। दूसरा संकल्प, जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर आते है उनके प्रति संवेदनशील रहे, उनसे आत्मीयता से बात करें, उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण का प्रयास करें जिससे सुदूर ग्रामीण अंचलों से आने वाले फरियादियों को तारीख पर तारीख की समस्याओं से निजात मिल सके। और तीसरा संकल्प कि हम अपने कार्य को औऱ बेहतर कैसे कर सकते है इसके लिये हम अपने कर्तव्य व दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सबसे महत्वपूर्ण कार्य कलेक्ट्रेट के होते है। पुराने समय की व्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करते हुए कार्यो में उन व्यवस्थाओं का भी सहारा ले, अच्छे से रजिस्टर बनाना अभिलेखों का ठीक से रखरखाव, आदि व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री इन्द्रसेन सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।






























Popular posts
*स्वाट टीम SOG और छावनी मुंडेरवा की सयुक्त टीम को मिली सफलता अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले शनि शर्मा को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।*
Image
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर हुये सम्मानित!*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image