"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"
*जनपद बाराबंकी**दिनांक-26.01.2025*
*76वें गणतन्त्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन, बाराबंकी के परेड ग्राउण्ड में भव्य परेड का किया गया आयोजन-
76वें गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी 2025) समारोह के अवसर पर बाराबंकी पुलिस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड में भव्य परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा परेड का अभिवादन स्वीकार किया गया। तत्पश्चात समारोह के *मुख्य अतिथि श्री सतीश चन्द्र शर्मा (माननीय राज्यमंत्री) खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0* द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान प्रणाम ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा परेड को शपथ दिलाई गई। श्री जगतराम कनौजिया क्षेत्राधिकारी फतेहपुर द्वारा परेड कमांडर प्रथम के रुप में भव्य परेड का नेतृत्व किया गया तथा परेड कमाण्डर द्वितीय उ0नि0स0पु0 श्री राममूरत व तृतीय परेड कमाण्डर उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह विष्ट रहे। परेड में कुल 06 टोलियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुलिस कार्यालय/अभियोजन कार्यालय टोली-प्रथम, महिला टोली-द्वितीय व एनसीसी टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मा0 जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी बाराबंकी श्री शशांक त्रिपाठी व जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व जनता के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। परेड का दर्शकगणों द्वारा तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड कमाण्डर्स, विजेता टोली कमाण्डर एवं सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रिता श्रीमती रमाकन्ती देवी पत्नी स्व0 श्री राम चन्द्र निवासिनी ग्राम व पोस्ट हरख थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुमित त्रिपाठी को प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर), थानाध्यक्ष सतरिख उ0नि0 श्री अमर चौरसिया, मु0आ0ना0पु0 श्री रामबली मिश्र,आरक्षी चालक श्री सुशील कुमार सिंह,उ0नि0स0पु0 श्री सुनील कुमार सिंह, उ0नि0ना0पु0 श्री उदय प्रताप सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆