*कल्याण सिंह जी की 92वीं जयंती पर लोकबंधु राजनारायण मेमोरियल इन्टर कालेज मे समरसता भोज आयोजित*
लखनऊ से अखिलेश निगम की रिपोर्ट"
*( स्वर्गीय कल्याण सिंह की 92वीं जयंती पर दी गई श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि)*
लखनऊ में भाजपा हृदय सम्राट कल्याण सिंह की 92 वीं जयंती के अवसर पर लोकबंधु राज नारायण मेमोरियल इण्टर कालेज, उत्तरधौना, चिनहट के प्रांगण में समरसता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अशोक बाजपेई ने हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की, तथा बख्शी के तालाब के विधायक योगेश शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहें। यहां पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से देशी व्यंजन, समरसता भोज का आयोजन किया गया । सभी आगन्तुकों ने अपने देशी व्यंजन, मक्के की रोटी ,सरसों की सब्जी, देशी गुड़ आदि का स्वाद चखा , सभी ने अच्छे भोजन की प्रशंसा की है, दयाल रेजीडेंसी के एम,पी सिंह का कहना है कि अगर हम लोग देशी व्यंजन का उपयोग करें तो शरीर के आधे मर्ज स्वतः समाप्त हो जायेंगे।
लोकबंधु राज नारायण मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रबंधक शिव कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, संदीप सिंह रिंकू पूर्व ग्राम प्रधान उत्तरधौना, अजय सिंह भदौरिया, मो. शफीक, सुरेश यादव, शैलेन्द्र पांडेय (शैलू) , मनीष सिंह, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆