जनपद में परिवार नियोजन की ग्राहयता बढाने हेतु ए एन एम् हुईं प्रशिक्षित"
बहराइच 31 दिसंबर 24.
परिवार नियोजन की ग्राहयता व सफलता बढाने हेतु इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर एवं फखरपुर में ब्लाक में कार्यरत समस्त ए एन एम् का प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में मोबियस फाउंडेशन एवं पापुलेशन फाउंडेशन आफ इण्डिया के सहयोग से किय गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य बताते हुए जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर मो.राशिद ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (एन एफ एच एस-5) के आंकड़ों के अनुसार जनपद की कुल प्रजनन दर 3.6 है जो उत्तर प्रदेश की कुल प्रजनन दर से बहुत अधिक है और परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने में लोगों को अभी संकोच होता है । अतः शिवपुर एवं फखरपुर की समस्त ए एन एम् का प्रशिक्षण आज इस विषयक किया गया है।
डॉ नरेंद्र सिंह, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात् ए एन एम् एवं आशा के द्वारा सामुदायिक जागरूकता के साथ साथ सेवायें भी दी जायेंगी, जिससे परिवार नियोजन के वार्षिक लक्ष्यों को भी पूरा किया जा सकेगा।
साथ ही डॉ नलिन राजा,अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,शिवपुर ने बताया कि आज की ट्रेनिंग बहुत उपयोगी सिद्ध होगी क्योंकि इस क्षेत्र में परिवार नियोजन की आवश्यकता होने के बावजूद लोगों में इसके प्रति उदासीनता है । आज की इस ट्रेनिंग में लाभार्थी की काउंसलिंग कैसे करें इसकी भी जानकारी दी गयी है, आशा है कि इसका लाभ समुदाय को मिलेगा।
दुर्गेश सिंह, बी पी एम् एवं ट्रेनर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर ने बताया कि परिवार नियोजन के प्रशिक्षण में सभी ए एन एम् को बास्केट ऑफ़ चॉइस को लाभार्थियों के इच्छा/ आवश्यकता अनुसार प्रदान करने पर विशेष रूप से जोर दिया गया एवं पुरुष नसबंदी को जन-जागरूकता के माध्यम से अधिक से अधिक करने पर जोर दिया गया।
इसी क्रम में श्री शकील सिद्दीकी, बी सी पी एम् एवं ट्रेनर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर द्वारा परिवार नियोजन की विधियों एवं सफलता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
पापुलेशन फाउंडेशन आफ इण्डिया की प्रतिनिधि डॉ साफिया ज़मीर ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कार्यरत समस्त आशा एवं ए एन एम् के प्रशिक्षण की योजना है जिससे परिवार नियोजन के लक्ष्यों को जनपद प्राप्त कर सके | साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कराया जा चुका है जिससे प्रशिक्षण को पूर्ण किया जा सके।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त सभी ए.एन.एम. उपस्थित रही।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆