*पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, साइबर क्राइम/फ्राड़ से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र/शिकायतों का साइबर एक्सपर्ट व सर्विलांस की टीम द्वारा किया जा रहा निस्तारण*

 उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"

 दिनाँक 22.01.2025* *जनपद चन्दौली*

*पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, साइबर क्राइम/फ्राड़ से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र/शिकायतों का साइबर एक्सपर्ट व सर्विलांस की टीम द्वारा किया जा रहा निस्तारण*

*नवीन सभागार, शिविर पुलिस लाइन चन्दौली साइबर फ्राड़ के प्रार्थना पत्रों का किया गया निस्तारण*

श्री अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश, आने वाले फरियादियों को साईबर फ्राड से बचने के लिए किया जा रहा जागरूक*

*श्री आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली* चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर फ्राड़ से सम्बन्धित फरियादियों की समस्याओं के दृष्टिगत उनकी भागदौड़ को कम करते हुए शिविर पुलिस लाइन चन्दौली सभागार में साइबर फ्राड से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु श्री अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक आपरेशन की अध्यक्षता में श्री विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली, गगन राज सिंह, थानाप्रभारी साईबर क्राईम व साइबर/सर्विलांस की टीम द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। 

 ज्ञात हो कि जनपद में घटित साइबर फ्राड़ से पीड़ित फरियादियों के लिए प्रत्येक बुधवार को शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के नवीन सभागार में ऐसी समस्याओं का समाधान के लिए पृथक जनसुनवाई कराया जा रहा है जिसमें साईबर व सर्विलांस की टीमों द्वारा साईबर फ्राड से सम्बंधित मामलों की जांच कर निस्तारण कराया जाएगा।

*इसी क्रम में फरियादियों द्वारा दिए गये 10 प्रार्थनापत्रों में से 02 प्रार्थनापत्रों में फ्राड हुई धनराशि को होल्ड कराया गया। जो अग्रलिखित है।*

आवेदक 1.दुर्गा प्रसाद सिंह निवासी सदलपुरा थाना अलीनगर के खाते से धोखाधड़ी हुए 1,00,000/-रूपये व 2.अनमोल पाण्डेय निवासी जलीलपुर थाना मुगलसराय के खाते से धोखाधड़ी हुए 51,933/-रुपए को होल्ड कराया गया।*

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।