चोरी करने वाली दो शातिर महिला को पुलिस ने किया गिरफ़्तार*
अमीनाबाद पुलिस ने चोरी का एक हार (पीली धातु) कों किया बरामद
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट अमीनाबाद थाना क्षेत्र में वादिनी शहनाज बानो पुत्री मो० जुबैर पता 157/27 गौस नगर रकाबगंज थाना वजीरगंज लखनऊ द्वारा कुमार टेड्रर्स गणेशगंज अमीनाबाद लखनऊ की दुकान से दो अज्ञात महिला द्वारा दो तोले सोने का हार चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 66/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था,जिसकी विवेचना उ0नि0 बेंचू सिंह यादव थाना अमीनाबाद के द्वारा की जा रही थी, अमीनाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने घटना का सफल अनावरण हेतु उ0नि0 बेचू सिंह यादव को निर्देशित किया था, मुखबिर खास की सूचना पर शबाना बानो पत्नी स्व० कप्तान निवासी कडिया सासी थाना बोडा जनपद राजगढ मध्य प्रदेश उम्र करीब 50 वर्ष व सोनिया पुत्री कप्तान निवासी कडिया सासी थाना बोडा जनपद राजगढ मध्य प्रदेश उम्र करीब 20 वर्ष को बुधवार को चोरी गये सामान एक अदद हार (पीली धातु) वजन 18.600 ग्राम के साथ झंडे वाला पार्क अमीनाबाद से गिरफ़्तार कर लिया, वहीं अमीनाबाद पुलिस ने बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये नियमानुसार वैधानिक कार्यवाहीं कर जेल भेज दिया गया।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆