"कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती: 20 जनवरी 2025
बस्ती सदर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और गुणवत्ता आख्या का उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर अवलोकन किया जाएगा। यदि किसी स्तर पर अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विवादित मामलों के समाधान के लिए संबंधित स्थल पर जाकर शिकायतकर्ता को फोन के माध्यम से सूचित करें और दोनों पक्षों को सुनने के बाद निष्पक्ष निर्णय लें।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों पर सुनवाई की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।
उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक ने जानकारी दी कि इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 53 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 09 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त मामलों में राजस्व से 13, पुलिस से 12, विकास से 10, विद्युत से 06, चकबंदी से 04, पूर्ति से 03, और अन्य 05 शामिल हैं।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. आर.एस. दुबे, पीडी राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी, डीडीओ अजय सिंह, डीएफओ जय प्रकाश, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, सीबीओ राजेश त्रिपाठी, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆