*रात के समय राजधानी की सड़के रहती है नशे में*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में रात्रि कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठते आए हैं। कभी चोरी, कभी मारपीट या कभी सड़क हादसा। पर ज्यादातर मामलों में नशा होता है कसूरवार।
लखनऊ में रात्रि के समय सैकड़ों पर नशा मंडराता है। ज्यादातर शोहदे अपने ग्रुप, दोस्तों व युवतियों के संग मौज मस्ती में या यूं कहें हद से ज्यादा नशे में सड़कों पर हुड़दंग व दबंगई दिखाते हुए चलते हैं। पुलिस की कानून व्यवस्था इन पर काबू करने में कहीं ना कहीं नाकाम है। इन हुड़दंगियों व दबंगों को बढ़ावा देने में दो कसूरवार हैं। एक है पुलिस और दूसरा है आबकारी।
अक्सर यह देखा जा सकता है की राजधानी लखनऊ में ज्यादातर लोगों को रात के समय नशे का सामान आसानी से प्राप्त हो जाता है। नशा बेचने वाले 24 घंटे की सेवा दे रहे हैं। वहीं नशा लेने वाले आसानी से खरीद लेते हैं। पर इसमें सवाल उठता है, की पुलिस और आबकारी इन पर पाबंदी क्यों नहीं लग पा रही?.....
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆