*अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर ने पैदल गस्त कर जनता में सुरक्षा का भरोसा जगाया*

*अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर ने पैदल गस्त कर जनता में सुरक्षा का भरोसा जगाया*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे"

बस्ती, 13 जनवरी 2025

*जनपद बस्ती में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और जनता में सुरक्षा का एहसास कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने थाना वाल्टरगंज के अंतर्गत पैदल गश्त किया। इस दौरान थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौजूद रहा।*

पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उनकी सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया।

जनता से संवाद:-

गश्त के दौरान अधिकारियों ने बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में जाकर आमजनमानस से बातचीत की। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या समस्या की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

पुलिस बल की उपस्थिति:-

इस पैदल गश्त में थानाध्यक्ष उमाशंकर के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों ने भी हिस्सा लिया। गश्त के दौरान पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से स्थानीय नागरिकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं, क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने आश्वासन दिया कि पुलिस हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

यह पहल न केवल पुलिस और जनता के बीच भरोसा बढ़ाने में सहायक है, बल्कि असामाजिक तत्वों के मनोबल को भी कमजोर करती है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।