आर०आर०सी० रिसोर्स रिकवरी सेंटर के निर्माण में प्रयोग की जा रही पीली ईट व घटिया सामग्री*
एडीओ पंचायत बीकेटी व जेई की टीम करेंगी जांच पड़ताल
लखनऊ / लखनऊ जिले के विकासखंड बीकेटी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदनापुर में आर०आर०सी० रिसोर्स रिकवरी सेंटर के निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है, जिसमें खुले आम दोयम दर्जे की पीली ईंट व अत्यंत ही निम्न कोट के बालू के मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि आर०आर०सी० रिसोर्स रिकवरी सेंटर की नींव भी मानक के अनुरूप नहीं बनाई गई हैं। वहीं निर्माण में की जा रही धांधली में ग्राम पंचायत अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। सूत्रों की माने तो आर०आर०सी० रिसोर्स रिकवरी सेंटर के निर्माण में खुलेआम मानक के विपरीत निर्माण सामग्री का प्रयोग करके सरकारी धन के बंदरबांट की बड़ी योजना बनाई गई हैं। वही इस मामले में बीकेटी विकासखंड अधिकारी पूजा पांडेय ने बताया कि एडीओ पंचायत बीकेटी व जेई की टीम मंगलवार को आर०आर०सी० रिसोर्स रिकवरी सेंटर के निर्माण में की जा रही धांधली, घटिया निर्माण सामग्री की जांच करवाई जायेगी।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆