*सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, बस चालक की लापरवाही का शिकार हुआ व्यक्ति*
"कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती, 30 जनवरी 2025
थाना नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब राम कुमार यादव (पुत्र शिव बालक), निवासी मरवटिया बाबू, अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार बस (UP 42 DT 1683) के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बस को भी जब्त कर लिया गया है।
शांति व्यवस्था कायम, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद मौके पर कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी और शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆