बैंक में फर्जी कागजात लगाकर लोन लेने वालें दो शातिर जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ़्तार*

बैंक में फर्जी कागजात लगाकर लोन लेने वालें दो शातिर जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ़्तार*

आरोपीयों ने फर्जी कागजात लगाकर करीब 30 लाख रुपए का लिया था लोन, भेजे गयें जेल 

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के कैसरबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक में फर्जी कागजात लगाकर लोन लेने वाले दो शातिर जालसाज को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। बता दें कि पुलिस आयुक्त लखनऊ, पुलिस उपायुक्त मध्य व अपर पुलिस उपायुक्त मध्य व सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कैसरबाग कमिश्नरेट लखनऊ टीम द्वारा दो अभियुक्त (1) सुधांशु पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम रायपुर खरगा, मिसरिख बिहट बिराम, थाना मछरेहटा जिला-सीतापुर हाल पता-1/65 विशाल खण्ड-1 थाना गोमती नगर लखनऊ (2) अनिल कुमार पुत्र स्व० जमुना प्रसाद निवासी निवासी- इन्डस्ट्रियल एरिया 283/147क/53 हरचंदपुर, गढ़ी कनौरा, थाना आलमबाग लखनऊ को गिरफ़्तार किया गया। वहीं थाना कैसरबाग पर पंजीकृत मु0अ0सं0-93/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादावि के पंजीकृत किया कर, बैंक में कूट रचना, धोखाधडी व छलकपट कर फर्जी कागजात बैंक ऑफ़ बड़ौदा, पूर्ववर्ती विजया बैंक लखनऊ में लगाकर 30,00,000 रु० (तीस लाख रुपये) लोन स्वीकृत करा लिया गया था, जिसके बाद से अभियुक्तगण फरार चल रहे थे। वहीं थाना कैसरबाग पुलिस टीम द्वारा गिरफ़्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त गण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाहीं कर न्यायालय भेज दिया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।