*‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती, 25 जनवरी 2025।
‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती में कार्यालयों और शाखाओं पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी एआईयू प्रफुल्ल कुमार गुप्ता और अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस लाइन बस्ती में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रूधौली/लाइन स्वर्णिमा सिंह ने पुलिस लाइन बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में समस्त पुलिसकर्मियों को निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग पूरी ईमानदारी के साथ करें।
कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक बस्ती सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆