"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर "
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में बच्चों को दिए गए सड़क सुरक्षा के टिप्स*
... शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम।
कप्तानगंज बस्ती। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की प्रेरणा से सागर सेवा ट्रस्ट की ओर से विद्यालयों मैं चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को कप्तानगंज स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए शपथ दिलाई गई।
जनवरी माह में चलाए जा रहे हैं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगातार विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में शुक्रवार को सागर सेवा ट्रस्ट की ओर से कप्तानगंज के इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में ट्रस्ट के अध्यक्ष हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा की ओर से जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है।जिसमें शिक्षकों के साथ ही छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और उन्हें नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों को सड़क पर सुरक्षित चलने, सुरक्षित तरीके से सड़क पार करने की जानकारी दी गई। साथ ही प्रेरित किया गया कि अपने अभिभावकों को हेलमेट और सीटवेल्ट के लिए जागरूक करें। 18 वर्ष से कम आयु के हैं तो वाहन न चलाएं। सरकार की ओर से 26 जनवरी से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान में भी सहभागी बनने की अपील करते हुए छात्र-छात्राओं से अपील किया गया कि वह अपने परिवार के लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। श्री ओझा ने देश में बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं और देश का भार अप पर है। अगर आपके पिता सुरक्षित हैं तो आपका परिवार खुशहाल है।ऐसे में अपने परिवार की खुशहाली के लिए अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य मोटरसाइकिल से बिना हेलमेट के निकल रहा है तो उसे टोकें और रोकें।जिससे सड़क हादसे में कमी लाई जा सकें। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए छत्र छात्रों से ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का नो हेलमेट नो फ्यूल व्यवस्था लागू करने के पीछे का उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं है बल्कि लगातार हो रहे सड़क हादसे को कम करना है।ऐसी स्थिति में युवा आगे आएं जिससे सड़क हादसो मे कमी लाई जा सके।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆