बस्ती जिले में दुकानों की साप्ताहिक बंदी का निर्धारण*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे"

बस्ती जिले में दुकानों की साप्ताहिक बंदी का निर्धारण*

बस्ती, 31 दिसंबर 2024 :- जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अनुसार, जनपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किए गए हैं।

साप्ताहिक बंदी का विवरण:-

1. पुरानी बस्ती (नगरीय क्षेत्र):

सोमवार

2. गांधी नगर (नगरीय क्षेत्र):

बुधवार

3. गल्ला मंडी, गांधी नगर:

गुरुवार

4. स्टेशनरी और फोटोस्टेट दुकानें (कचहरी परिसर सहित):

रविवार

5. पेट्रोलियम एवं फर्टिलाइजर डीलर्स (नगरीय क्षेत्र):

रविवार

6. ऑटो स्पेयर पार्ट्स, ऑटो, ट्रैक्टर, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर, सेनेटरी, पेंट्स, मार्बल, टाइल्स, और बिल्डिंग मटेरियल की दुकानें:

शनिवार

7. नाई और केश प्रसाधन की दुकानें:

शनिवार

8. हर्रैया, बभनान, महराजगंज और मुंडेरवा (नगरीय क्षेत्र):

रविवार

9. कप्तानगंज और रुधौली (नगरीय क्षेत्र):

शनिवार

सभी दुकानदारों और वाणिज्य अधिष्ठानों के मालिकों को निर्धारित साप्ताहिक बंदी का पालन करने का निर्देश दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।













Popular posts
*अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित*
Image
थाना मितौली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को चोरी किए गए 10,000 रु0 बरामद किया गया गिरफ्तार*
Image
युवक ने गोमती नदी में लगे छलांग, हुईं मौत, घर मचा कोहराम*
Image
*परिवहन विभाग द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई, बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज, अन्य के किए गए चालान*
Image
*"ऑपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ा गया*
Image