*केजीएमयू के कूड़ेदान में मिला नवजात का शव*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल के पीछे कूड़ेदान में एक नवजात का शव पड़ा मिला। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से शव फेंकने वालों तक पहुंचने की कोशिश करी जाएगी।
राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) के पीछे कूड़ेदान में शुक्रवार को नवजात शिशु का शव मिला। छात्राओं और कर्मचारियों ने घटना की सूचना क्वीनमेरी प्रशासन को दी। क्वीनमेरी प्रशासन ने इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी। शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शुक्रवार सुबह आठ बजे क्वीनमेरी के पीछे एलआरएच महिला छात्रावास के निकट लगे कूड़ेदान में छात्राओं ने नवजात शिशु का शव पड़ा देखा। शव के शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था। पुलिस ने घटना की जांच करने की बात तो कही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से शव फेंकने वालों तक पहुंचने की कोशिश करेगी।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने मामले पर कहा घटना बेहद दुखद है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही क्वीनमेरी के कर्मचारियों को चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। केजीएमयू में लगे सुरक्षा कर्मी की लापरवाही सामने झलक रही है। सीसीटीवी फुटेज से ये तो पता चलना चाहिए कि इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स अंदर का है या बाहर का, फिलहाल पुलिस जांच करने की बात कह रही है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆