*डीआईजी बस्ती द्वारा रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक समीक्षा गोष्ठी,संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।*

*डीआईजी बस्ती द्वारा रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक समीक्षा गोष्ठी,संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / वरिष्ठ पत्रकार जी.पी.दूबे"

 बस्ती 8 जनवरी 25.

पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री दिनेश कुमार पी. द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के एसपी के साथ मासिक समीक्षा गोष्ठी की गयी । पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती द्वारा गोष्ठी मे निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये :

 *(01)* हत्या, दहेज हत्या,फिरौती हेतु अपहरण एवं गम्भीर चोट के अपराधो  की समीक्षा करते हुए अपने निकट पर्यवेक्षण में नियमानुसार अभियुक्तो की गिरफ्तारी व   वैधानिक कार्यवाही कराते हुए अभियोग का निस्तारण कराया जाये एवं न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए सजा करायी जाये।

 *(2)* लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी के प्रकरणों में अभियोग पंजीकरण करते हुये नियमानुसार केस का अनावरण करते हुए इनसे संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी/सम्पत्ति की बरामदगी करायी जाए एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाये जिससे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके ।

 *(3)* महिला संबंधी अपराध बलात्कार, शीलभंग, अपहरण,पॉक्सो अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरणों में तत्काल अभियोग पंजीकरण करते हुए सम्बन्धित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी कराते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाये ।

 *(04)* पेंडिंग विवेचनाओं के निस्तारण/वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।

 *(05)* SC/ST अधिनियम के प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत करते हुए उनसे सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी साक्ष्य के आधार पर करते हुए विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये ।

 *(6)*अनावरण हेतु शेष अभियोगो को शीघ्र अनावरित कर प्रकाश में आये अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करायी जाये।

 *(07)*जनपद स्तर पर टीम गठित कर  पुरस्कार घोषित अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करायी जाये ।

 *(8)* गिरोहबंद अधिनियम के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कराते हुए अपराध से सम्बन्धित अर्जित सम्पत्ति का चिन्हांकन कराकर नियमानुसार संपति जप्तीकरण की कार्यवाही करायी जाये ।

 *(9)* गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों के वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करायी जाये ताकि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लग सके ।

 *(10)* NDPS एक्ट से संबंधित अपराध की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये एवं अभिसूचना इकाई को सक्रिय कर सिंडिकेट पर अंकुश लगाया जाये ।

 *(11)* अवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन  व विक्री की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए ।

 *(12)* आपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि के अन्तर्गत लगाये जाने वाले कैमरों के लाभ के बारे में जनता/लोगो को जागरुक कर अधिक से अधिक कैमरे स्थापित कराया जाय एवं डाटा पोर्टल पर अपलोड कराया जाये।

 *(13)* आपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित अभियोगों में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक सजा करवायी जाये। 

 *(14)*ITSSO पोर्टल पर प्रदर्शित अभियोगों में समय से विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण कराकर निस्तारण कराये।

 *(15)* जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक डिजिटल वारियर्स बनाया जाये।

 *(16)* घटनाओ के रोकथाम हेतु जनपद में नाकाबन्दी योजना का प्रभावी अनुपालन कराया जाये ताकि अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाया जा सके।

                    उक्त गोष्ठी में  एसपी संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता, एसपी  सिद्धार्थनगर श्री अभिषेक महाजन एएसपी बस्ती श्री ओम प्रकाश सिंह व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी  मौजूद  रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।


























Popular posts
*अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित*
Image
थाना मितौली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को चोरी किए गए 10,000 रु0 बरामद किया गया गिरफ्तार*
Image
युवक ने गोमती नदी में लगे छलांग, हुईं मौत, घर मचा कोहराम*
Image
*परिवहन विभाग द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई, बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज, अन्य के किए गए चालान*
Image
*"ऑपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ा गया*
Image