थाना मुण्डेरवा पुलिस, स्वाट टीम बस्ती व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का प्रयास करने वाला अंतर्जनपदीय वांछित चोर गिरफ्तार*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे
बस्ती 18 जनवरी 25.
थाना मुण्डेरवा पुलिस, स्वाट टीम बस्ती और सर्विलांस टीम बस्ती ने एक संयुक्त ऑपरेशन में दिनांक 18 जनवरी 2025 को अर्द्ध रात्रि में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का प्रयास करने वाले अंतर्जनपदीय वांछित चोर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी थाना मुण्डेरवा क्षेत्रान्तर्गत देवरिया रेलवे क्रासिंग से उत्तर 100 मीटर दूर मुखबिर की सूचना पर की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अविनाश चौरसिया (उम्र 24 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर-03, बरई टोला, थाना खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।
बरामदगी का विवरण:-
1. एक लोहे की रॉड, पेचकस, और लोहा काटने का कटर।
2. एक मोबाइल फोन (REALME C53)।
3. एक अपाचे मोटरसाइकिल।
घटना का विवरण:
दिनांक 13 जनवरी 2025 को मुण्डेरवा निवासी शिवदयाल वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान "आदर्श ज्वैलर्स" पर तोड़फोड़ की गई। सीसीटीवी फुटेज में सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार चोर भागते हुए दिखा। समय पर पहुंचने के कारण चोर कुछ चुरा नहीं पाया।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
मु0अ0सं0-09/2025 धारा 331(4), 62 बीएनएस थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती।
मु0अ0सं0-141/2021 धारा 147/148/149/302/307 आईपीसी व 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना खलीलाबाद।
मु0अ0सं0-411/2021 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट, थाना खलीलाबाद।
मु0अ0सं0-777/2023 धारा 380/411/457 आईपीसी, थाना गीडा, गोरखपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
थाना मुण्डेरवा के थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद चौधरी और उनकी टीम ने स्वाट व सर्विलांस टीम के सहयोग से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆