मुख्य विकास अधिकारी ने की "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान" के अन्तर्गत "जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई" की बैठक*

मुख्य विकास अधिकारी ने की  "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान" के अन्तर्गत "जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई" की बैठक*

स्वरोजगार स्थापित करने हेतु पात्र आवेदकों को 05 लाख तक का ब्याज मुफ्त ऋण किया जाएगा प्रदान-

----------------------

"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"

आज दिनांक 02.01.2025 को मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन की अध्यक्षता में "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान" (मुख्यमंत्री युवा) के अन्तर्गत "जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई" की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सम्पन्न की गयी। बैठक में उपस्थित सदस्यों को योजना के क्रियान्वयन / पात्रता, के संबंध में अवगत कराया गया। अवगत कराया गया कि उक्त योजनान्तर्गत 05 लाख तक का ब्याज मुफ्त ऋण दिये जाने का प्राविधान है, जिसमें 21 से 40 वर्ष के व्यक्ति एवं कम से कम आठवीं उत्तीर्ण तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल संबंधी प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है। योजनान्तर्गत 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान भी दिये जाने का प्राविधान है।

जनपद-बाराबंकी को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 1000 व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराये जाने हेतु लक्ष्य आवण्टित किया गया है, तथा जनपद के समस्त बैंकशाखाओं को एस०एल०बी०सी० द्वारा पूर्व में लक्ष्य आवण्टित किये जा चुके हैं।

आज की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त आई०टी०आई०, कौशल विकास के ट्रेनिंग पार्टनर को 500 का लक्ष्य आवण्टित किया गया। पालिटेक्निक एवं उनसे संबंधित तकनीकी संस्थानों को 400 का लक्ष्य, आरसेटी को 100 आवेदन का लक्ष्य निर्धारित करते हुये ऑनलाइन पोर्टल https://msme.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि दिनांक 15 जनवरी 2025 तक प्रत्येक दशा में 50 आवेदनों पर ऋण स्वीकृत / वितरण हेतु अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ इण्डिया, बाराबंकी को भी लक्ष्य आवण्टित किये गये।

जनपद के समस्त प्रशिक्षणदायी संस्थानों एवं बैंकशाखाओं से इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देश दिये गयें।

 बैठक के दौरान प्रधानाचार्य, आई०टी०आई०, प्रधानाचार्या राजकीय पालिटेक्निक, जिला प्रोवेशन अधिकारी, प्रतिनिधि अग्रणी जिला प्रबन्धक, निदेशक, आरसेटी, प्रतिनिधि-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बाराबंकी एवं उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बाराबंकी मौजूद रहें।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।


Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image
300 करोड़ का घर जलकर राख!
Image