*एडिशनल एसपी ने गूगल मीट पर सभी थाना प्रभारी को दिए निर्देश*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती, 21 जनवरी 2025
अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने समस्त थानों पर पंजीकृत मुकदमों और अभियोगों की समीक्षा हेतु एक गूगल मीट बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रभारी चौकी, उप निरीक्षक, और विवेचक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थानों पर पंजीकृत मुकदमों के संबंध में प्रचलित विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विवेचकों को निर्देशित किया कि वे विवेचनाओं के दौरान प्राप्त साक्ष्यों का गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष मूल्यांकन करें और जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित करें।
अपर पुलिस अधीक्षक ने उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों और निर्देशों को साझा करते हुए सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि पंजीकृत मुकदमों और अभियोगों में वादी के हितों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जाए।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि थानों पर लंबित मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से हो और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।
अपर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें और आम जनता के प्रति उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए पारदर्शी कार्यवाही करें।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆