*प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने टीबी मरीज को निक्षय पोटली वितरित किया*
- ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह ने टीबी मरीज पुष्पा देवी को लिया है गोद
- टीबी से संबंधित लक्षण हो तो तत्काल सूचना दें या सीएचसी कप्तानगंज पर जांच करायें - उर्मिला सिंह ग्राम प्रधान
- समस्त ग्राम वासियों को हर संभव कराया जा रहा है आर्थिक मदद - मंटू सिंह प्रधान प्रतिनिधि
बस्ती - 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधान नयकापार उर्मिला सिंह ने टीबी रोगी 30 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी पंकज कन्नौजिया को गोद लिया है । प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने विकासखंड कप्तानगंज पर निक्षय पोटली वितरित किया। प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने बताया कि निक्षय पोटली में मुॅगफली, भूना चना, गुड, सत्तू, तिल या गजक, बोर्नबीटा उपलब्ध है, इसके सेवन से टीबी रोगियों को काफी सहूलियत मिलेंगी।
उन्होने बताया कि खासी, बुखार, रात में पसीना आना, मुॅह से खून आना, वजन कम होना, भूख ना लगना, गर्दन में गिल्टी/गॉठ, बाझपन आदि टीबी के मुख्य लक्षण है। उक्त लक्षण वाले व्यक्ति तत्काल स्क्रिनिंग/जॉच करायें। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी उक्त लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर स्क्रिनिंग करायी जा रही है। प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने समस्त ग्राम वासियों से अपील किया कि ग्राम पंचायत में यदि किसी भी महिला पुरुष अथवा बच्चों को टीबी रोग से संबंधित लक्षण महसूस हो तो तत्काल सूचना दें या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर जाकर जांच करायें ताकि टीबी रोग पर काबू पाया जा सके । ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने नेतृत्व में समस्त ग्राम पंचायत वासियों को हर संभव मदद कराया जा रहा है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆