*जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया*

*जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी .पी.दूबे"

बस्ती, 22 जनवरी 2025। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत महादेवा में वेदौवरी से भैंसानाथ मंदिर तक सड़क के दोनों ओर मिट्टी पटाई के मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रमिकों की स्थल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई और ग्राम रोजगार सेवक देवेंद्र यादव से 10-10 मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति अपलोड करवाई।

फोटोग्राफ्स में पाई गई अनियमित तानिरीक्षण के दौरान पाया गया कि पहली बार अपलोड किए गए मजदूरों के फोटोग्राफ दूसरी बार भी ऑनलाइन उपस्थिति में अपलोड हो गए थे। साथ ही मजदूरों के फोटोग्राफ स्पष्ट और अलग-अलग नहीं थे। 

सख्त निर्देश जारी इस स्थिति को देखते हुएजिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सदर को निर्देश दिया कि मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करते समय उनके फोटोग्राफ सामने से और स्पष्ट रूप से लिए जाएं। इसके अलावा, जिन मजदूरों की उपस्थिति एक बार अपलोड हो चुकी हो, उन्हें दोबारा अपलोड न किया जाए।

 निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।