*अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा गणतंत्र दिवस परेड तैयारियों का निरीक्षण*
बस्ती 19 जनवरी 25.
जनपद बस्ती में आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परेड की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परेड के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए और किसी भी प्रकार की चूक न हो। सभी जवानों को समय पर अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने और निर्धारित वर्दी में रहने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि परेड के दौरान आने वाले गणमान्य अतिथियों और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परेड में शामिल होने वाले जवानों को अनुशासन बनाए रखने और अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाने पर जोर दिया गया।
ओम प्रकाश सिंह ने परेड की रिहर्सल का जायजा लेते हुए आवश्यक बदलाव और सुधार के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि 26 जनवरी के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय आवश्यक है।
पुलिस लाइन में की गई इस तैयारियों की समीक्षा के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆