मानपुर मंडी से सब्जी खरीदने गये व्यक्ति की मोटरसाइकिल हुई चोरी, पुलिस से की शिकायत*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह सब्जी खरीदने गये व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। बता दें कि इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर सब्जी मंडी लुधौली क्रॉसिंग के पास किसान लवकुश पुत्र स्व सूरजलाल निवासी ढिलवासी अमानीगंज सुबह तड़के मानपुर मंडी सब्ज़ी खरीदने मोटरसाइकिल से गए थे,मानपुर सब्जी मंडी में भीड़ ज्यादा होने के कारण मोटरसाइकिल लुधौली क्रॉसिंग के पास लॉक करके खड़ी कर दी और सब्जी खरीदने लगे। लव कुश लगभग सुबह 10:00 बजे मोटरसाइकिल खड़ी की गई जगह पर आए तो देखा कि वहां से मोटरसाइकिल गायब हो चुकी थी। वहीं पीड़ित लवकुश ने बताया कि सुबह अपने भाई रामकिसन पुत्र सूरजलाल की मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्लस यू०पी० 32 एच०ए० 6367 से मानपुर मंडी सब्जी लेने गया था, गाड़ी लुधौली रेलवे क्रासिंग के पास खड़ी करके,सब्जी खरीदने लगा, सब्जी खरीद कर जब वापस गाड़ी के पास आया तो देखा कि गाड़ी मौके पर नहीं थीं,तब लवकुश ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस पहुंचकर बताया कि थाने में लिखित सूचना दो,जिस पर पीड़ित लवकुश ने इटौंजा थाने पर मोटरसाइकिल चोरी की लिखित शिकायत की हैं,पुलिस मामले पर जांच पड़ताल कर रही हैं।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆