लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने नगर निगम के अधिकारियों पर लगाया आरोप*

लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने नगर निगम के अधिकारियों पर लगाया आरोप*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"

लखनऊ l जनकल्याण महासमिति ने नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे विस्तारित क्षेत्रों के निवासी अपार्टमेंट और इंडिपेंडेंट हाउस के मालिकों से 2020 से पहले की रजिस्ट्री के बावजूद 2022 और 2024 से हाउस टैक्स ले रहे हैं। महासमिति का कहना है कि नगर निगम द्वारा कैंप में दिसंबर 2020 से हाउस टैक्स जमा करने की प्रक्रिया की जा रही थी, लेकिन कुछ अधिकारियों द्वारा अलग-अलग वर्षो से टैक्स वसूलने की घटना सामने आई है, जिससे आवंटियों के साथ धोखाधड़ी हो रही है।महासमिति ने नगर आयुक्त से मांग की है कि विस्तारित क्षेत्र के जोन 4, 7, और 8 में पिछले छह महीनों में हुई टैक्स वसूली की जांच कराई जाए। महासमिति के प्रतिनिधियों का कहना है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आवंटियों का विश्वास बना रहे और वे बिना किसी डर के हाउस टैक्स जमा कर सकें।महासमिति ने साथ ही यह भी कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच और उचित कदम उठाए जाने तक कोई भी टैक्स वसूली नहीं की जानी चाहिए।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।