*जनता की समस्याओं का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि - जिलाधिकारी*

*जनता की समस्याओं का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि - जिलाधिकारी*

👉हर्रैया तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 76 शिकायतों पर सुनवाई

"कलाम द ग्रेट न्यूज / वरिष्ठ पत्रकार जी.पी*जी. पी. दुबे"

बस्ती, 04 जनवरी 2025

जनता की समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज तहसील हर्रैया के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक हर्रैया अजय सिंह और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा की।

"कोई भी फरियादी अपनी समस्या के समाधान के लिए सरकारी कार्यालयों में आता है। ऐसे में उसका समाधान करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।"

भूमि विवाद और जन-शिकायतों का प्राथमिक निस्तारण:

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से भूमि विवाद से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मामलों का समाधान मौके पर नहीं हो सका है, उनके लिए संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।

पुलिस विभाग को सख्त निर्देश:-

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

"विभाग से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।"

शिकायतों की संख्या और निस्तारण:-

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 76 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शिकायतों का विवरण इस प्रकार है—

राजस्व विभाग: 32 शिकायतें

विकास विभाग: 09 शिकायतें

पुलिस विभाग: 14 शिकायतें

गन्ना विभाग: 08 शिकायतें

विद्युत विभाग: 05 शिकायतें

पूर्ति विभाग: 02 शिकायतें

अन्य विभाग: 06 शिकायतें

उपस्थित अधिकारी:-

संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—

सीएमओ डॉ. आर.एस. दुबे

जिला विकास अधिकारी अजय सिंह

उपजिलाधिकारी विनोद पांडेय

उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम

डीपीआरओ रतन कुमार

डीएसओ सत्यवीर सिंह

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय

मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा

तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण शामिल थे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।













Popular posts
*अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित*
Image
थाना मितौली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को चोरी किए गए 10,000 रु0 बरामद किया गया गिरफ्तार*
Image
युवक ने गोमती नदी में लगे छलांग, हुईं मौत, घर मचा कोहराम*
Image
*परिवहन विभाग द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई, बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज, अन्य के किए गए चालान*
Image
*"ऑपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ा गया*
Image