"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी. पी. दूबे"
बस्ती 25 जनवरी 2025
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पुनीत अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज में मतदाता दिवस की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल ने जिलाधिकारी को बुके तथा प्रधानाचार्या संधिला चौधरी ने अपर जिलाधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान व मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मनमोहक मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को अपनी शुभकामनाए देते हुए कहा कि मतदाता दिवस के अवसर पर हमें गौरवान्वित होना चाहिए, हम सब स्वस्थ्य लोकतंत्र के चयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है। अपने देश की निर्वाचन प्रक्रिया विश्व में सबसे अच्छी है, हम प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले होते है, उनको मतदाता बनाते है और उसी आधार पर लोकतंत्र के निर्माण में उस व्यक्ति की भूमिका तय हो जाती है। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमें निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। किसी भी प्रकार के प्रलोभनों से बचना चाहिए, इस अवसर पर संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आस-पास के लोगों को जारूर जागरूक करेंगे कि वे प्रत्येक मतदान में मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर नये मतदाता बने सत्यार्थ गुप्ता को सम्मानित किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, ऑगनबाडी कार्यक्रत्री, सुपरवाईजर, कम्प्यूटर आपरेटर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर शत्रुध्न पाठक, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार विनय प्रभाकर, नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, शिक्षिका इन्दिरा श्रीवास्तव, मानवी सिंह सहित सभी शिक्षिकाए, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यालय की छात्राए उपस्थित रहें।
जिला सूचना कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला सूचना अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने उपस्थित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूकता करे।
इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय के प्रचार सहायक अश्वनी तिवारी, अब्दुल हक, ओम प्रकाश, विद्यावती एवं जगदीश प्रसाद उपस्थित रहें।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆