सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु हुई कार्यवाही*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
लखनऊ l मण्डलायुक्त , लखनऊ मण्डल एवं इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त के द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने के अभियान के क्रम में पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त महोदय के द्वारा गठित टीम द्वारा ग्राम-नटकुर, व बिजनौर तहसील-सरोजनी नगर में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने हेतु बड़ी कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही नगर निगम द्वारा मौके पर जाकर की गयी। प्रभारी अधिकारी, सम्पत्ति संजय यादव व तहसीलदार नगर निगम लखनऊ अरविन्द पाण्डेय द्वारा उपलब्ध करायी गयी टीम ने उक्त कार्यवाही की। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार द्वारा किया गया जिसमें नगर निगम लेखपाल मृदुल मिश्रा व अनूप गुप्ता तथा थाना बिजनौर, द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुलिस बल व नगर निगम के प्रवर्तन दल के सहयोग से बडे पैमाने पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा सरकारी भूमि पर की गयी प्लाटिंग, अस्थाई बाउण्ड्रीवाल व सड़क आदि रिहायसी संरचना आदि को मौके पर जे०सी०बी० मशीन की सहयता से ध्वस्त कर दिया गया।ग्राम-नटकुर, तहसील सरोजनी नगर की अतिक्रमणमुक्त भूमि खसरा संख्या-694 क्षेत्रफल 0.027 हे0 में से 0.0005 हे० नवीन परती व ग्राम-बिजनौर, तहसील-सरोजनी नगर की खसरा संख्या-593 क्षेत्रफल 0.367 हे० बंजर, खसरा संख्या-545 क्षेत्रफल 2.149 हे0 में से लगभग 0.104 हे० ऊसर कुल क्षेत्रफल 0.4715 हे0 उक्त अतिक्रमित करायी गयी भूमि में कतिपय भाग पूर्व में अतिक्रमणमुक्त कराया गया था, जिसे शांतिपूर्णढंग से अवैध कब्जा खाली करा दिया गया है। अवैध कब्जा कराने वाले प्रापर्टी डीलरों के विरूद्ध जल्द ही थाना-बिजनौर में मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा, लेखपाल की भूमिका की भी जाँच की जायेगी। उक्त भूमि सड़क के किनारे स्थित बेशकीमती भूमि है। उक्त कार्यवाही से कुल 0.4715 हे० बेशकीमती भूमि अवैध कब्जों से मुक्त करायी गयी।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆