इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष ने इटौंजा कार्यलय पर केक काटकर विधायक योगेश शुक्ला का मनाया जन्मदिन*

इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष ने इटौंजा कार्यलय पर केक काटकर विधायक योगेश शुक्ला का मनाया जन्मदिन*

लखनऊ से लेकर भिठौली, बीकेटी, इटौंजा कुम्हरावां,पहाड़पुर, इंदारा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर विधायक योगेश शुक्ला का मनाया जन्मदिन

नए वर्ष व जन्मदिवस पर विधायक योगेश शुक्ला की भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखी गहरी लोकप्रियता,जगह-जगह हुए कार्यक्रमों में बीकेटी विधायक हुए शामिल

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"

लखनऊ। लखनऊ जिले की बक्शी का तालाब विधानसभा लोकप्रिय विधायक योगेश शुक्ला का जन्मदिन व नये वर्ष एक साथ पड़ने से भाजपा पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी सड़कों से लेकर मंदिरों चंद्रिका देवी व उनई देवी मंदिर तक की दिखाई दी। बता दें कि नव वर्ष एवं जन्मदिन पर लखनऊ विधानसभा 169 बीकेटी के क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला का भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जानकीपुरम, मड़ियांव,भिठौली, छठामील, बीकेटी, इटौंजा, महोना,कुम्हरावां, पहाड़पुर अन्य जगहों पर धूमधाम से मनाया गया। 

वहीं जगह-जगह जन्म दिवस के हुए कार्यक्रमों में बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला शामिल हुए और पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया। वहीं बक्शी का तालाब के चंद्रिका देवी रोड स्थित श्रीपति लॉन में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर धूमधाम से विधायक योगेश शुक्ला का जन्मदिन मनाया और संजेश सिंह द्वारा तहरी भोज का लोगों ने आनंद लिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें, इस दौरान विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि बीकेटी की जनता से हमें जो प्यार और स्नेह मिल रहा है मैं उसका आभार व्यक्त करता हूं और करता रहूंगा, उन्होंने बीकेटी की जनता को यह श्वसन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे, योगी सरकार द्वारा जनता   के हित में चलाई जा रही योजनाओं को सीधे जनता  को लाभ प्राप्त हो रहा है। विधायक ने कहा बीकेटी क्षेत्र में जगह-जगह लोगों ने केक काट कर मेरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया हैं। वहीं विधायक ने अपने जन्मदिवस एवं नववर्ष के सुअवसर पर कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु सेमरा चिनहट में जरूरतमंदों, असहायों एवं बुजुर्गों को कम्बल वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चौहान, संजेश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष इटौंजा अवधेश अवस्थी कमल,किसान मोर्चा लखनऊ जिला अध्यक्ष अतुल मिश्रा, सुधाकर अवस्थी, इटौंजा मंडल अध्यक्ष राजू कश्यप,अमित गुप्ता, धीरज पांडेय,बबलू तिवारी अन्य साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।











Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image