*उत्तर प्रदेश दिवस पर अटल पर्यवेक्षक गृह में बजाज चीनी मिल रुधौली का प्रभावशाली प्रदर्शन*

*उत्तर प्रदेश दिवस पर अटल पर्यवेक्षक गृह में बजाज चीनी मिल रुधौली का प्रभावशाली प्रदर्शन*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती 24 जनवरी 25.

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आज अटल पर्यवेक्षक गृह में बजाज चीनी मिल रुधौली द्वारा आयोजित एक विशेष प्रदर्शनी में गन्ना प्रजातियों का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गन्ना प्रजाति 15023, 14201, और 0118 का प्रदर्शन किया गया, जिसमें सबसे अधिक चर्चा का केंद्र गन्ना प्रजाति 15023 रही।

इस प्रजाति की विशेषता इसकी अद्वितीय लंबाई थी, जो 19 फुट तक पहुंच रही थी। इतनी लंबाई का गन्ना देखकर उपस्थित लोग आश्चर्यचकित रह गए। इसके अलावा चीनी मिल द्वारा लगाए गए कटर मशीन और दवा स्टॉल ने भी किसानों का ध्यान आकर्षित किया।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने चीनी मिल द्वारा किए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने किसानों को उन्नत गन्ना खेती के लिए प्रेरित किया और चीनी मिल के योगदान को सराहा।

मौके पर चीनी मिल के इकाई प्रमुख विवेक त्रिपाठी, महाप्रबंधक गन्ना एसके त्रिपाठी, सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे, और क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल किसानों के लिए प्रेरणादायक था, बल्कि कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों और उन्नत प्रजातियों के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।