*मशहूर होने के लिए किया चार बहनों और मां का कत्ल*

*मशहूर होने के लिए किया चार बहनों और मां का कत्ल*

  *हत्या करने पर छह मिनट का वीडियो भी बनाया*

 "कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"

  लखनऊ*

 लखनऊ के नाका स्थित होटल में चार बहनों और मां की हत्या करने वाले अरशद ने छह मिनट का वीडियो भी बनाया था। पुलिस कस्टडी के दौरान हत्यारा उस वीडियो पर आए रिएक्शन पूछता रहा।

  राजधानी लखनऊ के नाका स्थित होटल शरणजीत में मां और अपनी चार बहनों की हत्या करने वाला आरोपी अरशद ने सबको मौत की नींद सुलाने के बाद छह मिनट 54 सेकंड का वीडियो बनाया था। वीडियो में अरशद ने कहा है कि बस्ती वालों की वजह से उसने परिवार की हत्या की है। बस्ती वालों ने घर छीनने की कोशिश की है। बहुत लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। सरकार मेरे घर पर मंदिर बना रही है। मकान के भीतर मौजूद सामान अनाथालय में दिया जा रहा है। बस्ती वालों के कारण हम सब फुटपाथ पर सो रहे हैं। इस सर्दी में उधर से इधर भटक रहे हैं। 

  इस मामले में पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि वीडियो में अरशद ने कुछ लोगों पर घर कब्जाने का आरोप लगाया है। आरोपी ने नौ लोगों के नाम भी लिए हैं। 

  वीडियो में अरशद ने बोला है कि परिवार की मौत के जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। बस्ती के कुछ लोग उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाहते हैं। उसे और उसके पिता को बस्ती वाले जेल भिजवाना भी चाह रहे हैं, ताकि उसकी बहनों को बेचा जा सके और ऐसा न हो, इसलिए हत्यारे ने अपने पिता के साथ मिलकर मां और बहनों की हत्या कर दी है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।














Popular posts
*अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित*
Image
थाना मितौली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को चोरी किए गए 10,000 रु0 बरामद किया गया गिरफ्तार*
Image
युवक ने गोमती नदी में लगे छलांग, हुईं मौत, घर मचा कोहराम*
Image
*परिवहन विभाग द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई, बिना फिटनेस, ओवरलोड़, बकाया टैक्स मिलने पर 4 वाहनो को सीज, अन्य के किए गए चालान*
Image
*"ऑपरेशन साथ-साथ" के तहत टूटते परिवारों को जोड़ा गया*
Image