*एसओ भानु प्रताप सिंह और पुलिस टीम ने अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे"

*एसओ भानु प्रताप सिंह और पुलिस टीम ने अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया*

👉 पहली बार किसी *थानाध्यक्ष ने असलहा के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किया* अन्यथा अभी तक एक कारतूस ही बरामद किया जा रहा था, शायद ही कोई मौका होगा जब दो कारतूस किसी ने बरामद किया हो।

बस्ती, 1 जनवरी 2025

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम व सख्त कार्यवाही के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की गई।

*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना छावनी पुलिस टीम ने अवैध असलहा व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।* 

 यह कार्यवाही चौकड़ी टोल प्लाजा थाना छावनी के पास की गई, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी लेने पर उसके पास *एक अवैध रिवॉल्वर और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।*

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को हिरासत में लेकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी की। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

*👉गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण:*

नाम: सूरज मिश्रा

पिता का नाम: स्व. उमाशंकर मिश्रा

पता: ग्राम मल्लुपुर, थाना छावनी, जनपद बस्ती

पंजीकृत मुकदमा:

अपराध संख्या: 02/2025

धारा: 3/25 आयुध अधिनियम

*👉गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:*

1. थानाध्यक्ष: भानु प्रताप सिंह

2. उपनिरीक्षक: झारखंडे पांडेय

3. उपनिरीक्षक: शैलेंद्र नाथ उपाध्याय

4. हेड कांस्टेबल: राघवेन्द्र दूबे

5. हेड कांस्टेबल: जितेंद्र कुमार मौर्य

6. कांस्टेबल: लवकुश सिंह

पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

*यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने 25 दिसंबर 24 से थाना छावनी का कार्य भार ग्रहण किया है, तभी से वह पूरे एक्शन में दिख रहे हैं, चाहे वह कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट करना, चाहे वह हाईवे जाम करने वाले लोगों को समझा कर हाईवे चालू करवाना चाहे वह शांति सुरक्षा के मद्देनजर रात्रि गश्त को बढ़ाना तथा खुद भी रात्रि में हाईवे तथा अन्य जगहों पर पहुंच कर  चेक करना हो हमेशा एक्टिव नजर आ रहे हैं*

*👉 यहां बताते चलें कि इसके पूर्व कलवारी थाने का प्रभार देख रहे भानु प्रताप सिंह के समय में कलवारी थाना क्षेत्र के लोगों के कथनानुसार ठाकुर बहुल क्षेत्र होने के बावजूद किसी प्रकार की अशांति नहीं पैदा होने पाई*

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।





Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image