ब्यूरो विनोद सोनकर "
*जनपद-आजमगढ़, दिनांक- 28.01.2025*
*SPEL कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 75 छात्र/छात्राओं को किया गया प्रशिक्षित*
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम का द्वितीय चरण प्रदेश के समस्त जनपद में प्रस्तावित है। इसी क्रम में दिनांक 17.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के पर्यवेक्षण में छात्र-छात्राओं के संज्ञानातम्क व लोक कौशल में सुधार तथा उनको कानून व आपराधिक प्रक्रिया,आपराधिक अनुसंधान,यातायात नियंत्रण,साइबर क्राइम,मानव तस्करी,कानून-व्यवस्था जैसे इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कराये जाने हेतु स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को पुलिस थानों में 30 दिवसीय अनुभावात्मक सिखालायी के उद्देश्य से पुलिस लाइन स्थित सभागार में उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था।
S.P.E.L.Programme (Student Police Experiential Learning Programme) हेतु द्वितीय चरण के *अष्टम दिवस में आज दिनांक-28.01.2025 को जनपद आजमगढ़ के 12 थानों (कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, कंधरापुर, मुबारकपुर, जहानागंज, निजामाबाद, गंभीरपुर, देवगाँव,जीयनपुर, तहबरपुर एवं सरायमीर ) पर विभिन्न कॉलेजों से 75 छात्र/छात्राओं को सम्बन्धित पदाधिकारी की देखरेख में hand on experience, घटनास्थल का संरक्षण, पूँछताछ, साक्ष्य संकलन, विज्ञान प्रयोगशाला, गवाह सुरक्षा, सीडी लिखना आदि अभिलेखीकरण का प्रशिक्षण* दिया गया है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆