*थाना रामनगर पुलिस द्वारा 05 अदद खोये हुए मोबाइल फोन CEIR पोर्टल के माध्यम से बरामद कर आवेदकों को किया गया सुपुर्द-*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"

*जनपद बाराबंकी* *दिनांक 10.02.2025*

 *थाना रामनगर पुलिस द्वारा 05 अदद खोये हुए मोबाइल फोन CEIR पोर्टल के माध्यम से बरामद कर आवेदकों को किया गया सुपुर्द-*

              आवेदक 1. राम चरण निवासी मलीहा मऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 2. रामसजीव त्रिवेदी निवासी मधुरा जलालपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 3. अरविंद निवासी कुशवाहा नगर जनपद सीतापुर, 4. परमानंद यादव निवासी महादेव ननकर जनपद सिद्धार्थ नगर, 5. अंकित मिश्रा निवासी बिकनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी द्वारा अपने मोबाइल फोन के गुम हो जाने के सम्बन्ध में CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी, उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना रामनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.02.2025 को मोबाइल फोन बरामद कर आवेदकों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार यादव नोडल थाना CEIR पोर्टल, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद नफीस का विशेष योगदान रहा।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।