*दिनांक 10.02.2025* *कोतवाली निघासन, खीरी*
*15 लीटर अवैध कच्ची नाजायज शराब ले जाते 01 अभियुक्त गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ हरजीत यादव"
जिला लखीमपुर खीरी*
पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी महोदय के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध शराब के निष्कर्ष व विक्री के विरूद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन श्रीमती महक शर्मा के पर्यवेक्षण में एवं प्र0नि0 थाना निघासन महेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा *अभियुक्त हरेराम कनौजिया पुत्र जोखे निवास ग्राम रकेहटी थाना निघासन खीरी* को ग्राम सुक्खनपुरवा के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक कपड़े के थेले में 15 पाउच प्रत्येक में करीब 1 लीटर, कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी हुई है। अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग विवरण–*
मु0अ0सं0 33/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम हरेराम कनौजिया पुत्र जोखे निवास ग्राम रकेहटी थाना निघासन खीरी
*अभियुक्त से बरामदगी विवरण–*
एक कपड़े के थेले में 15 पाउच प्रत्येक में करीब 1 लीटर, कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी
*कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण–*
1.उ0नि0 राजेन्द्र कुमार तिवारी थाना निघासन
2.हे0का0 मिलेन्द्र कुमार थाना निघासन।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆