बस्ती जिला पंचायत में घमासान: 27 सदस्यों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, दी इस्तीफे की चेतावनी"

बस्ती जिला पंचायत में घमासान: 27 सदस्यों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, दी इस्तीफे की चेतावनी"

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

जिला बस्ती"

 बस्ती जिले में जिला पंचायत सदस्यों ने अपर मुख्य अधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला पंचायत सदस्य प्रमोद चौधरी उर्फ गिलम और विद्यामणि सिंह के नेतृत्व में मंडलायुक्त अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

क्या हैं आरोप?

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि 15 फरवरी 2025 को आहूत जिला पंचायत की बैठक में प्रस्तावों को बिना चर्चा के पारित कर दिया गया। विशेष रूप से जिला पंचायत के पुराने भवन के ध्वस्तीकरण से जुड़ा प्रस्ताव बिना पूर्ण सहमति के मंजूर कर लिया गया, जबकि इस भवन की मरम्मत पर हाल ही में 50 लाख रुपये खर्च किए गए थे।

सदस्यों का कहना है कि जब उन्होंने विरोध दर्ज कराया तो अध्यक्ष और अपर मुख्य अधिकारी ने बैठक बीच में ही छोड़ दी। इसके बाद 27 जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

क्या है सदस्यों की मांग?

जिला पंचायत सदस्यों ने मांग की है कि 15 फरवरी की बैठक को शून्य घोषित किया जाए और पुनः बैठक आहूत की जाए। यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो 27 सदस्य सामूहिक रूप से इस्तीफा देने को मजबूर होंगे।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या निर्णय लेता है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।