*जेनेम्सा रोड पर चबूतरों से हटाई जाने लगी अवैध और अतिक्रमण की लोहे की दुकानें*

*जेनेम्सा रोड पर चबूतरों से हटाई जाने लगी अवैध और अतिक्रमण की लोहे की दुकानें*

*पुलिस प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारी मौके पर रहे मौजूद*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"

बाराबंकी, 08 फरवरी। शनिवार को जेनेम्सा रोड पर चबूतरों पर बनी अवैध और अतिक्रमण लोहे की दुकानें, दुकानदारों द्वारा स्वयं हटाई जाने लगी। शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये पुलिस, प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। नगर के बस स्टेशन से पुलिस लाइन चौराहे तक सब्जी की दुकान लगाने के लिये आवंटित चबूतरों पर शर्तो का उल्लंघन करके लोहे की पक्की दुकानें बना ली गयी। इसके बाद सब्जी विक्रेता सड़क किनारे पटरी पर अपनी सब्जी की दुकानें लगाने लगे। पटरी पर जगह न बचने के कारण ग्राहक अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा करते है जिससे बस स्टेशन से जवाहर लाल नेहरू परास्नातक महाविद्यालय के सामने होते हुए पुलिस लाइन चौराहा तक जाम की स्थिति बनी रहती है। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने 06 फरवरी को निरीक्षण कर शर्तो का उल्लंघन करके चबूतरों पर बनी लोहे की दुकानों को हटाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए थे। जिसके चलते ईओ नगर पालिका द्वारा सम्बंधित दुकानदारों को समय देते हुए चबूतरों पर बनी लोहे की दुकानों को स्वयं से हटाने के निर्देश दिए गए। जिसके चलते शनिवार को दुकानदार स्वयं से अपनी लोहे की दुकानों को हटाते नजर आए। साथ ही अवशेष व मलवे को जेसीबी मशीन से हटाकर चबूतरे को समतल किया जा रहा है। इस मौके पर तहसीलदार शरद सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद नवाबगंज, संजय कुमार शुक्ला, सीओ हर्षित चौहान, कोतवाल नगर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।