"कलाम द ग्रेट उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"
*ग्राम प्रधान और शिक्षिका के बीच हुए विवाद की बीईओं कप्तानगंज ने किया जांच*
- ग्रामीण एवं शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष चान्द्रिका सिंह की उपस्थित में हुई जांच।
- शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने आरोपी शिक्षिका की तरफ से मांगी माफी , दोनो पक्षों से मामले को खत्म करने की किया अपील।
- संतोषजनक जांच रिपोर्ट प्रेषित न करने पर उच्च अधिकारियों से होगी अग्रिम शिकायत - साहबदीन निषाद ग्राम प्रधान।
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो विनोद सोनकर"
*कप्तानगंज बस्ती* - ग्राम प्रधान और शिक्षिका के बीच 26 जनवरी के दिन हुए विवाद की जांच बीईओं कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने किया । ग्राम पंचायत माझा के ग्रामीण और शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की उपस्थिति में जांच हुई । शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष ने शिक्षिका मेनका यादव की तरफ से उपस्थित सभी सदस्यों के सामने ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद से माफी मांगी और दोनों पक्षों से 26 जनवरी के दिन हुए विवाद को खत्म करने की अपील किया । पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू सोनकर एवं कप्तानगंज प्रधान संघ अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी भी जांच में उपस्थित थे । बीईओं कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव के द्वारा मामले में बयान लेते समय एक ग्रामीण बवाल करने पर उतारू हो गया और ग्राम प्रधान से झगड़ा करने लगा । ग्राम प्रधान ने मामला बढ़ता देख कप्तानगंज थाने पर फोन के माध्यम से सूचना दिया । ग्राम प्रधान के द्वारा थाने पर सूचना मिलते ही तत्काल कप्तानगंज पुलिस पहुंची और मामले को शान्त कराया । बीईओं ने कमरे में जाकर दोनों पक्षों से पारी - पारी बयान लिया गया । शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने जांच के समय उपस्थित लोगों के सामने सुलह समझौता की घोषणा किया लेकिन अपमानित ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद ने सुलहनामा के सम्बंध में कुछ नही बोले । आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी ) को कम्पोजिट विद्यालय माझा की प्रधानाध्यापिका मेनका यादव पर ग्राम प्रधान माझा साहबदीन निषाद को अपमानित करने का आरोप था । ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी , बेसिक शिक्षा अधिकारी , खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज से लिखित शिकायत किया था जिसकी जांच बीईओं कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव को मिली थी । बीईओं प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधान से बातचीत करके आरोपी शिक्षिका मेनका यादव के खिलाफ 07 फरवरी को मामले की जांच के तिथि निर्धारण किया था । बीईओं ने कहा था कि जांच के लिए ग्राम प्रधान से बातचीत कर जांच की तिथि निर्धारित किया गया है । ग्राम प्रधान , ग्रामीण और शिक्षिका मेनका यादव की उपस्थित में जांच होगा और जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा । जांच रिपोर्ट के आधार शिक्षिका मेनका यादव के खिलाफ कार्रवाई होगी । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत स्थित कम्पोजिट विद्यालय माझा की प्रधानाध्यापिका मेनका यादव द्वारा गणतन्त्र दिवस के मौके पर झण्डारोहण व महापुरुषों के फोटो लगाए जाने को लेकर ग्राम प्रधान से विवाद होने का मामला प्रकाश में आया जिससे छुब्ध होकर ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही की माँग किया था ।
उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद ने लिखा था कि गणतन्त्र दिवस के मौके पर झण्डारोहण हेतु पहले उपस्थित हुए थे जबकि प्रधानाध्यापिका मेनका यादव अपने स्टाफ के साथ विद्यालय हेतु निर्धारित समय अर्थात प्रात: 10 बजे के बजाय 10.15 बजे पहुंची जिस पर ग्राम प्रधान ने कहा कि कम से कम राष्ट्रीय पर्वों पर तो समय से समस्त स्टाफ विद्यालय पहुँचे जिस पर प्रधानाध्यापिका नाराज हो गयीं थी । शासकीय निर्देश के क्रम में ग्राम प्रधान ने महापुरुषों के फोटो लगाने के बावत् प्रधानाध्यापिका से कहा कि महापुरुषों के फोटोज में पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी बाजपेयी एवं बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर का भी फोटो लगाया जाए , इतना सुनते ही प्रधानाध्यापिका मेनका यादव ग्राम प्रधान पर आग बबूला हो गयीं और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए स्कूल के बच्चों व अभिभावकों के सामने ग्राम प्रधान को अपमानित किया था । प्रधानाध्यापिका ने ग्राम प्रधान को कभी भी विद्यालय में झण्डारोहण न करने की चेतावनी देते दी जिससे ग्राम प्रधान की सामाजिक प्रतिष्ठा पर ठेस लग गई थी । सामाजिक रूप से अपमानित किए जाने को लेकर ग्राम प्रधान ने कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही की माँग किया था । इस संम्बध में ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद ने मीडिया टीम से बातचीत में कहा कि जांच रिपोर्ट सन्तोषजनक न मिलने पर पुनः उच्च अधिकारियों से शिकायत की जायेगी । ग्राम प्रधान शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई एवं स्थानांतरण की मांग पर अड़े हैं । उक्त प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त प्रकरण में ग्रामीणों , ग्राम प्रधान और शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष की उपस्थित में जांच की गई । जांच आख्या उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जायेगी जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆