*मेले में गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में हुआ विस्फोट दो हुए गंभीर रूप से घायल*

*मेले में गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में हुआ विस्फोट दो हुए गंभीर रूप से घायल*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो जी पी दुबे"

 बस्ती 26 फरवरी 25.

 जिले के थाना गौर क्षेत्र के अंतर्गत महुआ डाबर के निकट स्थित भुलेश्वर नाथ शिव मंदिर मे आज मेले के दौरान  गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि आज शाम 6 बजे मेले में गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिसके कारण गुब्बारा बेचने वाले राजू गुप्ता तथा राजू गुप्ता के बहनोई दयाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

 उन्होंने बताया कि मेले में ड्यूटी कर रहे द्वारा उन्हें तत्काल गौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 उन्होंने आगे बताया कि जिला अस्पताल में दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

 वहीं पर विस्फोट के बारे में पुलिस जांच में पता चला सिलेंडर को  असंवैधानिक रूप से प्रयोग किया जा रहा था।

 उन्होंने कहा कि मामले में आगे जाँच जारी है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।