जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में हंगामा, पुलिस बुलानी पड़ी*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती, 15 फरवरी 2025
शनिवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक विकास भवन सभागार में बुलाई गई, लेकिन बैठक शुरू होते ही हंगामा खड़ा हो गया। बैठक में वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर सदस्यों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई। जिला पंचायत सदस्य कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग चाहते थे, जबकि अपर मुख्य अधिकारी ने इसका विरोध किया।
अपर मुख्य अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है, तो वे बैठक का संचालन नहीं करेंगे। इस बयान से बोर्ड के सदस्य भड़क गए और हंगामा करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गया। अध्यक्ष संजय चौधरी ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।
हालात बिगड़ते देख अध्यक्ष के निर्देश पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया। बावजूद इसके, बैठक की शुरुआत को लेकर बहस जारी रही और दोपहर 1 बजे तक बैठक शुरू नहीं हो सकी।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆