*सख्त सुरक्षा और सुगम यातायात प्रबंधन के साथ सकुशल संपन्न हुआ महाशिवरात्रि पर्व*

उत्तर प्रदेश सम्पादक जय शंकर यादव "

*सख्त सुरक्षा और सुगम यातायात प्रबंधन के साथ सकुशल संपन्न हुआ महाशिवरात्रि पर्व*

*• पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा ने ICCC (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) से पूरे शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी की।*

*• सीसीटीवी कैमरे द्वारा कंट्रोल रूम से पूरे दिन हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई।*

*• मनकामेश्वर मंदिर, पड़िला महादेव, सोमेश्वरनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख शिवालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।*

*• एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया था।*

*• सोशल मीडिया और  पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए श्रद्धालुओं को लगातार ट्रैफिक और सुरक्षा संबंधी अपडेट दिए गए।*

*प्रयागराज :* महाशिवरात्रि पर्व पर प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, लेकिन पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा और प्रभावी यातायात प्रबंधन के चलते पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम दर्शन उपलब्ध कराने के लिए पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के नेतृत्व में प्रयागराज पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही।

पुलिस आयुक्त ने सुबह से शाम तक रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित ICCC (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) से पूरे शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। पूरे दिन शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों और कंट्रोल रूम की मदद से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई। फील्ड पर कार्यरत अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिरों के आसपास भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए और श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी प्रमुख शिव मंदिरों  मनकामेश्वर मंदिर, पड़िला महादेव, सोमेश्वरनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए।  

शहर और मेला क्षेत्र में भारी भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रभावी डायवर्जन प्लान लागू किया गया था जिससे श्रद्धालुओं को निर्बाध दर्शन का अवसर मिल सके और वैकल्पिक रूट के माध्यम से यातायात को सुगम बनाए रखा गया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि हर मार्ग की सतत निगरानी की जाए और किसी भी प्रकार के जाम की स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जाए।

महाशिवरात्रि पर्व के दौरान पुलिस बल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और खुफिया इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया था । संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट और मोबाइल गश्त बढ़ाई गई थी जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।  सोशल मीडिया और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से ट्रैफिक और सुरक्षा संबंधी अपडेट श्रद्धालुओं तक पहुंचाए गए।

*प्रयागराज पुलिस ने महाशिवरात्रि पर्व को सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में सहयोग देने के लिए श्रद्धालुओं और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया।*

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।