भीषण सड़क हादसा, कार सवार चार लोगों की दर्दनाक
मौत*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
बस्ती / 15 फरवरी 2025
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की जान चली गई। आधी रात के बाद हुए इस हादसे में कार टेंट के सामान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में चार की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच-
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी अभिनंदन और सीओ हरैया संजय सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की पहचान हुई-
इस हादसे में मरने वालों की पहचान इस प्रकार हुई—
1. रोहित (27 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय साहबदीन, निवासी शेरपुर, थाना इनायत नगर, जिला अयोध्या
2. पवन (24 वर्ष) पुत्र जोखू प्रसाद, निवासी खमरिया बुजुर्ग, थाना छपिया, जिला गोंडा
3. मोनू (22 वर्ष) पुत्र राम जी, निवासी बाबा बागेश्वर नगर, बभनान, थाना गौर, जिला बस्ती
4. सोमनाथ (24 वर्ष) पुत्र राम जी, निवासी बाबा बागेश्वर नगर, बभनान, थाना गौर, जिला बस्ती
बेनीपुर तिराहे के पास हुआ हादसा-
यह हादसा बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर तिराहे के पास हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा ओवरस्पीड की वजह से हुआ या कोई और कारण था।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆