प्रणीति सिंह ने अपने टैलेंट से कैसियो बजाकर के समा बांध दिया।
"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश सम्पादक जय शंकर "
लखनऊ*
लखनऊ में रहने वाली बालिका प्रणीति सिंह , सी - 104 सरस्वती अपार्टमेंट गोमती नगर एक्सटेंशन की निवासी हैं कुछ देर के लिए हम उनके निवास स्थान पर अपने छोटे भाई प्रदीप यादव के साथ, बीके सिंह का स्वास्थ्य जानने पहुंचे, तभी बीके सिंह ने अपनी पोती से कहा की कुछ गुनगुना दो या कोई अच्छा सॉन्ग कैसियो पर बजा कर सुना दो उनके बार-बार कहने से बच्ची ने अपने कैसियो पर बैठकर के मंद मुग्ध ध्वनि को सुनाया जिससे एबीपी भारत एक्सप्रेस न्यूज के चीफ एडिटर प्रणीति सिंह के होनहार टैलेंट को देखकर के खुश हो गए। छोटे भाई प्रदीप यादव के कहने पर प्रिंट मीडिया कलाम द ग्रेट न्यूज पर प्रकाशित करने की बात कह दी, आश्वासन देकर बेटी से गाना सुनने की गुजारिश की। प्रणीति सिंह ने बहुत बेखूबी से कैसियो बाजा करके सुनाया, फिर हमने उसका इंटरव्यू लिया कि बेटा कहां पढती हो उसने अपने स्कूल का नाम जीडी गोयंका बताया, जीडी गोयंका लखनऊ का पहला डिजिटल स्कूल है जो कि सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆