बस्ती: गौर थाना पुलिस ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए बच्चों को बनाया "डिजिटल वॉरियर्स"
बस्ती जिले में साइबर अपराधों से बचाव और डिजिटल सुरक्षा को लेकर एक खास पहल की गई। गौर थाना पुलिस ने उदय पब्लिक स्कूल, डुहवा गौर में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला आयोजित की, जिसमें छात्रों को साइबर क्राइम के खतरों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
डिजिटल वॉरियर्स की भूमिका-
कार्यशाला में थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह और साइबर सेल टीम ने छात्रों को "डिजिटल वॉरियर्स" बनने के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि डिजिटल वॉरियर्स का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को रोकना, फर्जी खबरों का खंडन करना और साइबर अपराधों से सतर्क रहना होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत युवाओं को तैयार किया जा रहा है।
साइबर क्राइम के नए ट्रेंड और उनसे बचाव के उपाय-
कार्यशाला में साइबर क्राइम से जुड़े मुख्य खतरों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें शामिल हैं—
✔ फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्रॉड
✔ सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती के खतरे
✔ फर्जी लोन ऐप और टेलीग्राम चैनल फ्रॉड
✔ गूगल पर पड़े फर्जी हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट
✔ न्यूड वीडियो कॉल फ्रॉड और ऑनलाइन खरीददारी से जुड़ी ठगी
✔ स्क्रीन शेयरिंग ऐप और क्रेडिट कार्ड फ्रॉड के खतरे
✔ डेटिंग ऐप और जीवनसाथी पोर्टल के जरिए धोखाधड़ी
✔ साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट का नया ट्रेंड
महिलाओं से जुड़े अपराधों पर जागरूकता
कार्यशाला में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते साइबर अपराधों पर भी चर्चा हुई। छात्राओं को बताया गया कि ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग, फर्जी प्रोफाइल और सोशल मीडिया पर उत्पीड़न जैसी घटनाओं से कैसे बचा जाए और जरूरत पड़ने पर पुलिस हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत की जाए।
जरूरी हेल्पलाइन नंबर
✅ साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930
✅ गौर थाना CUG नंबर – 9454403111
थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों से अपील की कि वे साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहें, सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से निजी जानकारी साझा न करें और जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆