"कलाम द ग्रेट न्यूज मण्डल ब्यूरो शशमसुलहक़ ख़ान"
*एलकेजी के छात्र ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा पत्र,मोदी जी साइकिल से स्कूल आने वाले बच्चों के लिए हेलमेट
कीजिए अनिवार्य!*
बस्ती। जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसो का दर्द अब बच्चे भी महसूस करने लगे हैं। हादसे पर चिंता जाहिर करते हुए एलकेजी कक्षा के एक छात्र ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) को पत्र लिखकर सड़क हादसों में कमी लाने के लिए विद्यालयों में साइकिल से पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए हेलमेट अनिवार्य करने का अनुरोध किया है।उत्तर प्रदेश के बस्ती के रहने वाले एलकेजी कक्षा के 6 वर्षीय छात्र अक्षत ओझा का यह पत्र इंटरनेट पर वायरल होने के बाद चर्चा में है।
बस्ती जिले के हरैया तहसील के रजौली के रहने वाले 6 वर्षीय अक्षत ओझा जो एलजी का छात्र है. उनके पिता प्रमोद ओझा जो सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ-साथ सड़क हादसे में घायलों की मदद को लेकर जिले में चर्चित हैं. अक्षत ओझा ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि, “मोदीजी! नमस्ते मैं अक्षत ओझा एमसीसी इंटरनेशनल स्कूल कप्तानगंज बस्ती में एलकेजी का छात्र हूं। लगातार सड़क हादसे होते हैं इस लिए साइकिल से स्कूल आने वाले बच्चों के लिए हेलमेट अनिवार्य करा दिजिए जिससे बच्चे दुर्घटना से बच सके। अक्षत का कहना है कि पापा ठंड की रात में भी घायलों की मदद में चले जाते हैं। कई सड़क हादसे में स्कूल के बच्चों को भी चोट आई है। जो साइकिल से स्कूल जाते हैं।
डाक से भेजा पत्र
6 वर्षीय अक्षत ओझा की मां शीलम ओझा का कहना है कि अक्षत बाबू ने खुद ये पत्र लिखा और अपने पापा पर दबाव डालकर इसे डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भिजवाया है. उसने ट्वीट भी कराया है।अक्षत के पिता प्रमोद ओझा ने बताया कि जब वह किसी सड़क हादसे के बारे में सुनता है तो भावुक हो जाता है और पूछता है कि पापा जिसे चोट लगी थी वह बच तो गया। उसने हेलमेट लगाया था या नही। उसके तमाम सवाल मुझे भी उलझन में डाल देते हैं। वह कहता है कि लोग इतना लापरवाही क्यों करते हैं आखिर हेलमेट क्यों नहीं लगाना चाहते हैं। छोटी सी गलती के चलते बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है।
अक्षत का लिखा यह पत्र लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. (साभार : twitter/@parmodojha6 हाइवे देवदूत)
इंटरनेट पर वायरल हुआ पत्र
अक्षत का यह पत्र इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग इसे बड़ी रुचि लेकर पढ़ रहे हैं. अक्षत के अभिभावक और विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक मिश्रा ने बताया कि वह काफी होशियार है और उसे गायत्री मंत्र याद है. हनुमान चालीसा,सरस्वती वंदना, राष्ट्रगान भी उसे कंठस्थ है। और हर बात को लेकर काफी सजग रहता है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆